लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित होने वालों की संख्या में रोज ही रिकॉर्ड बन रहा है और सरकार का भी प्रयास जारी है। लखनऊ में बीते 24 घंटे की जारी रिपोर्ट भी डराने वाली है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4,687 पॉजिटिव केस सामने आएं हैं जबकि इसकी गिरफ्त में आने वाले 45 लोगों ने दम भी तोड़ दिया। बहराइच के डीएम शम्भू कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि इनके ऑफिस में शनिवार को 12 लोग पॉजिटिव थे। डीएम को सुबह बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई। इस पर मेडिकल कॉलेज की टीम ने उनके आवास पर जाकर कोरोना टेस्ट किया। जांच में सैंपल पॉजिटिव पाया गया। उन्हें आवास पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।
यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को 99,869 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई तो इनमें से 4687 पॉजिटिव यानी 4.6 फीसद संक्रमित पाए गए। अभी तक प्रदेश भर में कुल 1,22,609 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 45 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 2,069 लोग दम तोड़ चुके हैं। अभी तक 72,650 लोग ठीक हो चुके हैं। यानी 59.2 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस 47,890 हैं। लखनऊ में फिर 684 मरीज मिले और अभी तक सबसे ज्यादा 12,760 रोगी मिल चुके हैं।
बीते 24 घंटे में जिन 45 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ व कानपुर के छह-छह, वाराणसी व झांसी के तीन-तीन, बरेली, उन्नाव, पीलीभीत, रायबरेली, लखीमपुर खीरी के दो-दो और श्रावस्ती, एटा, सिद्धार्थनगर, मथुरा, गोंडा, महाराजगंज, चंदौली, कुशीनगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गाजीपुर, मुरादाबाद, मेरठ, जौनपुर, गोरखपुर व प्रयागराज का एक-एक व्यक्ति शामिल है। लखनऊ के बाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर कानपुर है, जहां पर 8315 मरीज मिले हैं। तीसरे नंबर पर नोएडा में 5945, चौथे नंबर पर गाजियाबाद में 5853 और पांचवे नंबर पर 4616 रोगी मिले हैं।
वहीं जो 4687 नए मरीज मिले हैं उनमें लखनऊ में 684, कानपुर में 329, नोएडा में 77, गाजियाबाद में 94, वाराणसी में 300, प्रयागराज में 180, बरेली में 200, गोरखपुर में 214, झांसी में 42, जौनपुर में 95, मेरठ में 48, मुरादाबाद में 65, बलिया में 52, आगरा में 53, अलीगढ़ में 66, देवरिया में 60, आजमगढ़ में 107, गाजीपुर में 44, अयोध्या में 73, रामपुर में 51, बाराबंकी में 47, शाहजहांपुर में 39, बुलंदशहर में 43, सहारनपुर में 104, हरदोई में 68, हापुड़ में नौ, संत कबीर नगर में 59, कुशीनगर में 73, चंदौली में 36, महाराजगंज में 56, गोंडा में 31, मथुरा में 32, उन्नाव में 60, सिद्धार्थनगर में 52, बस्ती में 26, पीलीभीत में 102, संभल में 18, कन्नौज में 48, सुल्तानपुर में 30, मुजफ्फरनगर में 23, बहराइच में 68, मिर्जापुर में 24, इटावा में 27, बिजनौर में 33, मैनपुरी में 21, फिरोजाबाद में 23, अमरोहा में 45, सोनभद्र में 51, रायबरेली में 46, सीतापुर में 45, प्रतापगढ़ में 51, लखीमपुर खीरी में 54, जालौन में 15, फतेहपुर में 36, मऊ में 32, भदोही में 15, बागपत में 13, बदायूं में 26, अमेठी में 36, फर्रुखाबाद में 15, औरैया में 13, शामली में छह, ललितपुर में 22, कासगंज में नौ, एटा में 17, कौशांबी में आठ, कानपुर देहात में 42, बलरामपुर में 27, अंबेडकर नगर में 24, हमीरपुर में 10, बांदा में 13, हाथरस में दो, महोबा में तीन, चित्रकूट में 12 और श्रावस्ती में 13 मरीज मिले हैं।
अब तक 18412 रोगियों ने चुना होम आइसोलेशन का विकल्प : यूपी में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 47890 रोगी हैं। इन रोगियों में से 18712 ऐसे हैं जिन्होंने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है। यानी वे घर पर रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं। ऐसे लोग जिनके घर में दो शौचालय व एक अलग कमरा है वह होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 155 लोग होटल में आइसोलेट हैं और 1373 लोग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। यानी 27650 रोगी सरकारी अस्पतालों में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब प्रदेश में एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं। प्रदेश में अब मृत्यु दर 1.68 हुई है। प्रदेश में बीते 24 घण्टे में 99869 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 31 लाख 18,567 टेस्ट हो गए हैं। आरोग्य सेतु एप वे सात लाख 62 हजार 320 लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में ई -संजीवनी पोर्टल का सर्वाधिक उपयोग बहराइच में किया गया। ई - संजीवनी से लोग घर बैठे डॉक्टर सेवीडियो कॉलिंग कर के सलाह लेते हैं। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1495 लोगों ने वीडियो कॉल से डॉक्टर्स से सलाह ली है। 21,811 लोग ई -संजीवनी की मदद से डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं।