लखनऊ I उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के नए मामलों ने सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। प्रदेश में गुरुवार को कुल 4658 नए केस दर्ज हुए हैं। यह एक दिन में अबतक की सबसे सर्वाधिक संख्या है। वहीं बीते 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की जान गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 4658 नए मालमों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या फिलहाल एक लाख आठ हजार 974 हो गई है। कुल मामलों में से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 63 हजार 402 हो गई है। वहीं गुरुवार को हुई 61 मौतों के साथ कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 1918 तक जा पहुंची है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 43 हजार 654 सक्रिय मामले हैं।
यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 63 लोगों की मौत हुई उनमें जौनपुर के 16, कानुपर के 10, वाराणसी के पांच, गोरखपुर के चार, प्रयागराज व बरेली के तीन-तीन, उन्नाव और रायबरेली के दो-दो तथा लखनऊ, मेरठ, बलिया, आगरा, गाजीपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, बस्ती, पीलीभीत, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, बागपत व ललितपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। वहीं जो रिकार्ड 4658 नए रोगी मिले हैं उनमें लखनऊ में 664, कानपुर में 447, नोएडा में 105, गाजियाबाद में 103, वाराणसी में 281, प्रयागराज में 197, बरेली में 138, गोरखपुर में 135, झांसी में 34, जौनपुर में 102, मेरठ में 50, मुरादाबाद में 41, बलिया में 94, आगरा में 39, अलीगढ़ में 92, देवरिया में 104, बुलंदशहर में 22, बाराबंकी में 46, अयोध्या में 28, रामपुर में 41, गाजीपुर में 81 संक्रमित मिले हैं।
इसी प्रकार शाहजहांपुर में 130, आजमगढ़ में 132, हापुड़ में 34, हरदोई में 53, सहारनपुर में 43, संत कबीर नगर में 59, चंदौली में 21, मथुरा में 90, संभल में 31, बस्ती में 32, उन्नाव में 29, कुशीनगर में 59, सिद्धार्थनगर में 66, महाराजगंज में 88, कन्नौज में 32, गोंडा में 53, सुल्तानपुर में 58, मुजफ्फरनगर में 10, इटावा में 42, मिर्जापुर में 64, बहराइच में 69, फिरोजाबाद में 21, मैनपुरी में छह, बिजनौर में 22, अमरोहा में 14, सोनभद्र में 41, रायबरेली में 33, जालौन में 32, भदोही में नौ, सीतापुर में 20, लखीमपुर खीरी में 21, फतेहपुर में 23, प्रतापगढ़ में 62, बागपत में छह, मऊ में 29, बदायूं में चार, फर्रुखाबाद में 15, औरैय्या में 24, अमेठी में चार, शामली में नौ, कासगंज में 14, ललितपुर में 37, एटा में 16, कौशांबी में 14, कानपुर देहात में 22, अंबेडकर नगर में 24, हमीरपुर में सात, बलरामपुर में सात, बांदा में पांच, हाथरस में 11, चित्रकूट में आठ और श्रावस्ती में छह मरीज मिले हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद अब तक 20 हजार 103 लोगों ने इसका लाभ लिया है। इसमें से पांच हजार से अधिक लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूरी हो गई है। राज्य में फिलहाल 14 हजार 206 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि हम लगातार ज्यादा मात्रा में टेस्ट कर रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को कुल 87 हजार 348 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। अभी तक यूपी में 27 लाख 97 हजार 687 नमूनों की जांच हो चुकी है।