लखनऊ । राजधानी में कोरेाना का संक्रमण तकरीबन हर इलाके तक पहुंच गया है प्रशासन ने एहतियातन शनिवार और रविवार को सब कुछ बंद रखने का फैसला फिलहाल बरकरार रखा है। बकरीद के त्योहार को देखते हुए पहले से ही प्रशाासन ने अवकाश की घोषणा कर रखी है। प्रशासन ने लाेगो से अपने घरों में रहकर बकरीद मनााने की अपील की है, केवल इमरजेंसी में ही बाहर निकलें। सरकारी और निजी कार्यालयों के अलावा बाजार, शांपिंग कांपलेक्स और दूसरे प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाओंं को ही जारी रखने की अनुमति होगी। रेलवे और हवाई सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। शराब की दुकानों को भी शर्तों के साथ खुलने की अनुमति होगी।
राजधानी में जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़़ रही है मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को चार सौ से ज्यादा मरीज सामने आये। डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में शनिवार और रविवार को पहले की तरह ही बंदी होगी। केवल आपातकाल में ही लोगाो को बाहर निकलने दिया जाएगा। सभी लोग अपने परिवार के साथ घर पर रहकर ही त्योहार मनाएं। खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी रखें। अगर कहीं पर कोई बेवजह बाहर मिलेगा तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा। अस्पताल या एयरपोर्ट और स्टेशन के लिए लोग अपने निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उनको साथ में अस्पताल के कागज और स्टेशन जाते समय टिकट साथ रखना होगा।
इसका रखें ध्यान
- आवश्यक सेवाओं को छोडकर सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे।
- दवा, किराना, सब्जी और दूध की दुकानें ही खुल सकेंगी
- कंटेंनमेंट जोन में किसी तरह की गतिविध नही होगी।
- शराब की दुकानें खुलने की भी छूट रहेगी
- लोगों को बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं
- साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब, नहींं चलेंगे
- औद्योगिक प्रतिष्ठान, शर्तो के साथ चलने की अनुमति
- मेट्रो रेल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल,
- सभागार, असेम्बली हॉल, सभी राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक न
- अन्य सामूहिक गतिविधियां, धर्मिक जुलूस, जन सामान्य बन्द रहेंगे।
- माल/वस्तुओं/खाली ट्रक के अंतरराज्यीय परिवहन की पूर्ण अनुमति होगी।