शाहजहांपुर : सीएमओ, डिप्टी सीएमओ समेत 97 कोरोना संक्रमित निकले। इसमे दारोगा समेत सात पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा लेखपाल, ब्लॉक के बाबू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ के बाद गुरुवार देर रात सीएमओ भी पॉजिटिव निकले। एक डिप्टी सीएमओ, स्वास्थ्य एवं शिक्षाधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के लाला तेली बजरिया, तारो वाला बाग, ब्रजबिहार कालोनी, केरूगंज, जलालनगर, जियाखेल, कृष्णानगर आदि मुहल्लों में भी कोरोना संक्रमित निकले है। सभी को क्वारंटाइन कराया गया है।
कांट : कोतवाली में दारोगा व सिपाही के संक्रमित मिले हैं। एक सप्ताह में कोतवाली में दो बार पीस कमेटी की मीटिग हो चुकी है। जिसमे संक्रमित निकले दोनो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि चौबीस घंटे के लिए कोतवाली को बंद किया जा रहा है। पिपरौला चौकी पर फरियादी शिकायत लेकर आ सकते हैं।
मिर्जापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरियनपुर के प्रभारी डॉ. आदेश रस्तोगी ने बताया कि 27 जुलाई को जांच के लिए 90 सैंपल भेजे गए थे। शुक्रवार को थाने में तैनात दो दारोगा, एक आरक्षी व एक गार्ड शामिल है। इसके बाद थाने को चौबीस घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
कलान : क्षेत्र के हेतमपुर में तैनात लेखपाल कोरोना संक्रमित निकले। लेखपाल जलालाबाद में रह रहे है। कलान तहसील को भी चौबीस घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
बंडा : थाने के सिपाही समेत पांच कोरोना पॉजिटिव निकले। थाने को चौबीस घंटे के लिए सील कर दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया बाबा चरन दास कॉलोनी निवासी बीमा एजेंट 27 जुलाई को पॉजिटिव निकले थे। अब उनकी पत्नी, बेटी व बेटा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। भौरखेड़ा जिगनिया निवासी युवक भी संक्रमित आया है।
खुदागंज : ब्लाक कार्यालय में तैनात बड़े बाबू कोरोना पॉजिटिव निकले है। उन्होंने 27 जुलाई को जांच कराई थी। उनके पास क्षेत्र के ग्राम प्रधानों का सबसे ज्यादा आना-जाना रहता था। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।