कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत


शाहजहांपुर : कोरोना पॉजिटिव महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सदर थाना क्षेत्र के मुहल्ला बहादुरपुरा निवासी एक महिला को खून की कमी, बुखार आदि बीमारियों की वजह से तीन अगस्त को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। दवा लेने के बाद वापस घर चले आए थे। हालत ज्यादा खराब होने पर चार अगस्त को फिर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। भर्ती करने के बाद महिला की ट्रूनेट मशीन से जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्हें एलटू अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। शनिवार को हालत बिगड़ने पर वेंटीलेटर पर रखा गया। सुबह करीब 8 बजे महिला की मौत हो गई। सीएमएस डॉ. एयूपी सिन्हा ने बताया कि कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि कराई जाएगी।