गर्रा, खन्नौत में इठलाए दीप, मंदिरों में गूंजे घंटे


शाहजहांपुर : बुधवार शाम शहर असंख्य दीपों से जगमगा उठा। मठ मंदिर घंटा घड़ियाल से गूंज उठे। गर्रा, खन्नौत नदी समेत नंदी शाला व गोशाला में दीपों से जयश्रीराम नाम आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने जयश्रीराम के जयघोष लगाकर आनंद व उमंग को प्रकट किया। आतिशबाजी ने दीपावली सा माहौल बना दिया।


भगवा सुंदरकांड परिवार की ओर से गर्रा घाट पर सैंकड़ों दीप जलाकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को भूमि पूजन की खुशी का इजहार किया गया। लोकभारती के नदी प्रांत प्रमुख , भगवान सुंदर कांड परिवार के आशीष मिश्र, लवकुश व्यवस्था प्रांत प्रमुख आलोक मिश्रा, प्रणव शर्मा आदि समेत विश्व हिदू परिषद गौरव अग्निहोत्री, आशुतोष राणा, अवनीश सक्सेना, अमन सक्सेना आदि ने गर्रा घाट के बाद चिनौर स्थित नंदीशाला में दीपोत्सव मनाया। यहां भी दीपों से जयश्रीराम लिखकर प्रभु के नाम की पूजा अर्चना की गई। हनुमतधाम में ढोल नगाड़े पर जश्न मना। यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच खन्नौत नदी में दीपदान किया। मठियाआश्रम में दीपोत्सव के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बाबा विश्वनाथ मंदिर, बाबा बनखंडीनाथ, संकट मोचन, नियामतपुर के राधाकृष्ण मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी दीपोत्सव मनाया गया।


कभी राम मंदिर आंदोलन की धुरी रहे मुमुक्षु आश्रम में उत्सव का माहौल रहा। श्री रामजन्म भूमि आंदोलन के संयोजक रहे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री तथा मुमुक्षु आश्रम मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता चिन्मयानंद ने मुख्य यजमान के रूप में सुंदरकांड पाठ किया। उन्हेांने कहा कि 5 अगस्त के दिन ही राममंदिर को तोड़ा गया था। अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन व शिलान्यास किया। इसे किसी विवाद से जोड़ना उचित नहीं।


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा प्रभारी डॉ संदीप अवस्थी तथा रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह के संयोजन में हुए कार्यक्रम के दौरान सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ श्रीप्रकाश डबराल, चन्द्रभान, ईशपाल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ सुमित, डॉ अखिलेश तिवारी, रमलखन सिंह, शिवओम, संजू, संतोष कुमार वर्मा आदि का सहयोग रहा।