दो दिन बंद रहेंगी जिले की सीमाएं, पीआरवी करेगी गश्त


शाहजहांपुर : अयोध्या में राम मंदिर का पांच अगस्त को भूमि पूजन है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वहां राम भक्तों की भीड़ न पहुंचे इसके लिए शाहजहांपुर में चार व पांच अगस्त को दूसरे जिलों को जोड़ने वाली सभी सीमाएं बंद रखने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे व सभी स्टेट हाईवे पर जगह-जगह खाकी का पहरा रहेगा। गुरुवार देर रात तक पुलिस लाइन में चली मीटिग में एसपी ने सभी सीओ और थानाध्यक्षों को सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले की सभी 48 पीआरवी को भी गश्त में लगाया गया है। गाजियाबाद व मुरादाबाद से आए पीएसी के 261 जवानों को भी पांच अगस्त तक के लिए रोक लिया गया है। 


चार व पांच अगस्त को जिले की सभी सीमाओं पर बैरियर लगा दिए जाएंगे। जिन लोगों को अयोध्या जाने का निमंत्रण मिला है, सिर्फ वहीं जा सकेंगे। अराजकतत्वों पर हमारी नजर रहेगी। माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई होगी।