बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से बन रहा है बुधादित्य योग, इन राशियों के लिए अच्छा


शुक्र के बाद 2 अगस्त को बुध ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। बुध ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, इससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा। यह योग बहुत अच्छा माना जाता है। इस योग से कई राशि वालों को लाभ होगा। एक तरफ आर्थिक स्थिति संभलेगी वहीं परिवार में भी खुशियां आएंगी। आइए जानें इस योग से किन राशियों पर पड़ेगा क्या असर:

इस गोचर से मेष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों को लाभ होगा। इन राशि के लोगों को एक तरफ जहां कार्यों में सफलता मिलेगी, वहीं लाभ के योग भी बनेंगे। परिवार में खुशियां आएगी और मानसिक तौर पर भी ये जातक खुश रहेंगे। इन राशि के लोगों की धार्मिक कार्यों में रूचि होगी। वहीं बुध का कर्क राशि में परिवर्तन कर्क राशियों के लिए थोड़ा कठिनाई भरा समय ला सकता है। 


ये उपाय करने प्रसन्न होते हैं बुध:


अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।


बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं तथा बच्चों को बांटें।


अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियां एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।


तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।