लखनऊ । अयोध्या स्थित परिवहन निगम का बस स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। यहां आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बस स्टेशन को संवारा जा रहा है। अगले माह इसका लोकार्पण होने के आसार हैं। मुख्यमंत्री से समय मांगा जा रहा है। करीब 6.57 करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ है। करीब चार सौ बसों का संचालन इस बस स्टेशन से किया जाएगा। अभी तक शहर के आउटर स्थित मार्गों से बसों का संचालन किया जाता था। यात्रियों को सड़क पर ही उतार दिया जाता था। अयोध्या बस स्टेशन का लोकार्पण होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
चार सौ बसों का होगा संचालन
इस बस स्टेशन से करीब 400 बसों का संचालन किया जाएगा। इनमें लखनऊ से वाया अयोध्या गोरखपुर, प्रयागराज, गोंडा-बहराइच, बलिया, अकबरपुर, आजमगढ़ होकर गुजरने वाली बसें प्रमुख रूप से होंगी। बसें सड़क पर न खड़ी होने पाएं इसे लेकर बस अड्डे पर 41 बसों की पार्किंग की भी व्यवस्था बनाई गई है।
यात्रियों के लिए होंगी ये व्यवस्थाएं
दोमंजिला बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय कम डोरमेट्री, सस्ती दर वाला वाटर एटीएम, पैसेंजर गाइड्स, टरिस्ट काउंटर, दिव्यांग स्टॉल, उच्च स्तरीय कोविड काउंटर, हेल्प डेस्क समेत तमाम सहूलियतें होंगी।
अयोध्या बस स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसके बनने से अयोध्या आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के अलावा आमजन को बड़ी सहूलियत होगी। बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री से समय मांगा जा रहा है। अगले माह तक इसकी शुरुआत हो जाएगी। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।