लखनऊ I यूपी मंगलवार को 1656 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 778 ठीक होकर घर गए हैं। 28 मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में 13760 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। अब तक 24981 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कुल 983 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंच गया है।
एक्टिव मरीजों के मामले प्रदेश में लखनऊ नंबर वन हैं। वहां 1591 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 11.57 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। अब यूपी प्रदेश में जांच के मामले में नंबर दो पर है। उन्होंने बताया कि पांच-पांच नमूनों के 2447 पूल बनाए गए। 10- 10 नमूनों के 382 पूल बनाए गए हैं। 10-10 के 71 और पांच-पांच के 366 पूल पॉजिटिव पाए गए हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज राजधानी लखनऊ में हैं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1591 एक्टिव मरीज लखनऊ में हैं। नंबर दो पर गाजियाबाद है। जहां 1295 एक्टिव मरीज हैं। नंबर तीन पर 851 मरीज के साथ नोएडा है। जबकि कानपुर नगर में 687, झांसी में 496, मेरठ में 474, वराणसी में 451 एक्टिव मरीज हैं।
उधर स्वास्थ्य विभाग से जारी सूची के अनुसार को आगरा में 20, मेरठ 22, नोएडा 167, लखनऊ 152, कानपुर नगर 97, गाजियाबाद 182, सहारनपुर 13, फिरोजाबाद 20, मुरादाबाद 26, वाराणसी 46, रामपुर 10, जौनपुर 01, बस्ती 25, बाराबंकी 02, अलीगढ़ 18, हापुड़ 09, बुलंदशहर 25, सिद्धार्थ नगर 09, अयोध्या 36, गाजीपुर 13, आजमगढ़ 21, बिजनौर 09, प्रयागराज 26, संभल 48, बहराइच 04, संत कबीर नगर 35, प्रतापगढ़ 08, मथुरा 06, सुल्तानपुर 01, गोरखपुर 58, मुजफ्फर नगर 01, देवरिया 23, रायबरेली 04, लखीमपुर खीरी 24, गोंडा 02, अमरोहा 01, आंबेडकर नगर 01, बरेली 38, इटावा 18, हरदोई 26, महाराजगंज 10, फतेहपुर 13, कौशांबी 05, कन्नौज 11, शामली 11, बलिया 45, जालौन 01, सीतापुर 01, बदायूं 06, भदोही 06, झांसी 137, चित्रकूट 02, मैनपुरी 05, मिर्जापुर 06, फर्रुखाबाद 11, उन्नाव 07, बागपत 17, एटा 01, बांदा 01, हाथरस 06, मऊ 01, चंदौली 18, कानपुर देहात 02, शाहजहांपुर 21, कासगंज 12, कुशीनगर 12, महोबा 12, सोनभद्र 09, हमीरपुर 04 और ललितपुर में 16 मरीज मिले हैं।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share