सीतापुर में तीन दारोगा, एटीसी के जवान सहित 11 पॉजिटिव


सीतापुर : सोमवार देर रात सीएमओ को प्राप्त हुई रिपोर्ट में डीपीआरओ रेउसा थाने के तीन दारोगा और एटीसी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के तीन जवान सहित कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वर्तमान में डीपीआरओ शहर के राइफल क्लब में निवास कर रहे हैं। इनके पॉजिटिव होने के कारण विकास भवन को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। साथ ही विकास भवन में डीपीआरओ के संपर्कियों और राइफल क्लब के कर्मियों के सैंपल कराने की योजना है। वहीं दूसरी तरफ रेउसा थाने के तीन दारोगा भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसमें दो दारोगा 30 व 35 वर्ष के हैं, जबकि एक दारोगा 58 वर्ष का है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अलीगढ़ निवासी 28 साल का युवक और गाजीपुर जिले का निवासी 25 साल का जवान पॉजिटिव मिला है। इनके साथ ही उनका साथी बलिया निवासी 58 वर्षीय जवान भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इनके अतिरिक्त शहर में एक 57 वर्षीय महिला भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है। खैराबाद के शेख सराय मोहल्ले की भी एक 33 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव है। सिधौली में बरगदिया गांव का 30 वर्षीय युवक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह कुल 11 पॉजिटिव केसों में दो महिलाएं एवं नौ पुरूष शामिल हैं।