पुवायां (शाहजहांपुर)। पुवायां में महिला और उसके पुत्र, पुत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को पति भी संक्रमित मिला। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए ददरौल के कोविड अस्पताल भेज दिया गया। इसके अलावा बंडा के मकसूदापुर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पुवायां में शाहजहांपुर मार्ग निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की मिठाई की दुकान हैं। उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्र की कोरोना जांच रिपोर्ट सात जुलाई को पॉजिटिव आई थी। मंगलवार को तीनों को इलाज के लिए ददरौल भेज दिया गया था। बुधवार को मिष्ठान विक्रेता की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। उधर, बंडा के मकसूदापुर में पॉवर प्लांट के एक अधिकारी के 76 वर्षीय पिता और उनके साथ आए एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बंडा के सीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि बजाज पावर प्लांट मकसूदापुर के एक अधिकारी के पिता बिहार के जनपद औरंगाबाद में रहते हैं। उनका हार्निया का ऑपरेशन होना था।
अधिकारी ने अपने पिता को ऑपरेशन के लिए लखनऊ बुला लिया। अधिकारी के पिता के साथ उनकी मदद के लिए औरंगाबाद से ही एक सहायक भी आया था। छह जुलाई को दोनों लोगों का लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना सैंपल लिया गया था। इस बीच पॉवर प्लांट से अधिकारी भी पिता के पास लखनऊ चले गए। अधिकारी के पिता और उनके साथ आए युवक की रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बंडा सीएचसी पर जानकारी देकर जांच करने को कहा। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पावर प्लांट में पहुंची, लेकिन अधिकारी के आवास पर ताला पड़ा देख वापस चली आई। सीएचसी अधीक्षक के अनुसार पावर प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारी के पिता यहां नहीं रहते थे। एहतियातन कुछ लोगों के सैंपल बृहस्पतिवार को लेकर जांच को भेजे जाएंगे।
बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में एचडीएफसी बैंक के पास रहने वाले मिष्ठान दुकान स्वामी को पॉजिटिव पाया गया है। उनको इलाज के लिए भेज दिया गया है। मिष्ठान विक्रेता की पत्नी, पुत्र और पुत्री को बुधवार को पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज के लिए भेजा जा चुका है। दोनों परिवारों के संपर्क में आए 25 लोगों की पहचान की गई है। उनके सैंपल लेकर भेजे जा रहे हैं।
- डॉ. मोहम्मद आसिफ , सीएचसी अधीक्षक पुवायां
शाहजहांपुर। सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने कहा है कि बंडा के क्षेत्र के मकसूदापुर में जो दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वह फिलहाल तो शाहजहांपुर के ही माने जाएंगे। चूंकि संक्रमित व्यक्ति के पुत्र ने लखनऊ में इलाज के दौरान अपना पता लिखवा दिया था, इसलिए संक्रमितों को शाहजहांपुर के पोर्टल पर लिया गया है। वह इस संबंध में लखनऊ पत्राचार करेंगे। पुवायां के व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।