ओमान से आए युवक का सैंपल लेकर भेज दिया घर


पुवायां। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ओमान से आए युवक का सैंपल लेने के बाद उसको घर भेज दिया गया। जबकि नियमानुसार जांच रिपोर्ट आने तक उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा जाना चाहिए था।


पुवायां के गांव करनापुर पैतापुर का एक युवक ओमान में काम करता था। शनिवार को वह घर आया था। युवक पुवायां सीएचसी पर कोरोना सैंपल के लिए पहुंचा तो उसे शाहजहांपुर भेज दिया गया। शाहजहांपुर में युवक का सैंपल लेने के बाद घर भेज दिया गया, जबकि नियमानुसार जांच रिपोर्ट आने तक युवक को क्वारंटीन सेंटर में रखा जाना चाहिए था।
पुवायां में राजीव चौक पर एसडीएम दशरथ कुमार और सीओ नवनीत कुमार नायक की देखरेख में वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस बीच युवक कार से निकला तो वाहन को रोककर पूछताछ की गई। युवक के ओमान से आने और सैंपल देकर घर जाने की बात पता चलने पर एसडीएम ने युवक को वापस शाहजहांपुर भेज दिया और रिपोर्ट आने तक जिला मुख्यालय पर बने क्वारंटीन सेंटर में रहने के निर्देश दिए। इसके बाद युवक शाहजहांपुर लौट गया। एसडीएम ने कहा कि युवक को क्वारंटीन सेंटर में रखा जाना चाहिए था।


Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share