मिथुन के अष्‍टम भाव में स्थिति चंद्रमा खराब कर रहा स्थिति


ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं और मंगल मीन राशि के होकर गोचर में चल रहे हैं। बुध, गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं। शनि और चंद्रमा का विछोभ बना हुआ है। ग्रहों की स्थिति अभी निरंतर खराब चल रही है। बहुत हिसाब से अपना ध्‍यान रखकर पूजा-पाठ करें। जिस भी देवता में आपका मन लगता है, उनकी पूजा-पाठ करें। मंत्र जाप करें। ईश्‍वर की अराधना करें। सब अच्‍छा होगा। आप हैं और रहेंगे।

राशिफल-
मेष-
पैतृक सम्‍पत्ति में किसी तरह का कोई विवाद उठ सकता है। सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। नए रोजगार के बारे में अभी सोचना नहीं है। प्रेम की स्थिति भी अभी अच्‍छी नहीं है। चूंकि निर्णय लेने की क्षमता अभी अच्‍छी नहीं है। व्‍यवसायिक मामले में भी अच्‍छी चीजें नहीं दिख रही हैं। आप शांत होकर चलें। सबसे अच्‍छी बात है कि स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति मध्‍यम से अच्‍छे की ओर है। आप सुरक्षात्‍मक होकर चलें। शनिदेव से सम्‍बन्धित दान-पुण्‍य करें। लाल वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। भाग्‍य पर भरोसा न करें। भाग्‍यवश कोई काम नहीं होगा। किया गया काम सफलता की ओर जाएगा। सम्‍मान पर आंच आए ऐसा कोई काम न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम में कुछ नकारात्‍मक बातें हो सकती हैं। व्‍यवसायिक मामले में भी अभी अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

मिथुन-खराब स्थिति है। ग्रहण योग है लग्‍न में। चंद्रमा अष्‍टम भाव में हैं। प्रेम के प्रतीक शुक्र आपके द्वादश भाव में हैं। बहुत सुरक्षात्‍मक ढंग से चलें। बचाकर चलें। मां काली की अराधना करते रहें। ईश्‍वर को धन्‍यवाद देते रहें। निकलता चला जाएगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी लेकिन जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में कोई नई पहल नहीं करें। जो चल रहा है उसी को आगे बढ़ाते रहें। नवसम्‍बन्‍ध भी नहीं करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति सही चलेगी। नीली वस्‍तुओं का दान करें।

सिंह-शत्रु परास्‍त होगा लेकिन डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। बुजुर्गों के आशीर्वाद से काम चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी नहीं है। प्रेम की भी स्थिति अच्‍छी नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। यह आवश्‍यक है। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं न करें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी अभी मध्‍यम ही है। शनिदेव को प्रणाम करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍मय है। व्‍यापार कभी होगा, कभी नहीं होगा। निरंतरता नहीं बन पाएगी। मां काली की अराधना करें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-पराक्रम साथ देगा। योजनाएं फलीभूत होंगी। थोड़ा बेहतर समय है, कुछ भी शुरू करने के लिए। कंधे या नाक,कान,गले में कुछ परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम चलेगी। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

धनु-पूंजी निवेश अभी बिल्‍कुल न करें। जुआ, लॉटरी में पैसे न लगाएं। कैश जो भी लगाएं सचेत होकर लगाएं। अपनों, कुटुम्‍बीजनों से झगड़े या किसी भी तरह की कहासुनी से बचें। नेत्र या मुख रोग हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। नीली वस्‍तुओं का दान करें।

मकर-वायु तत्‍व से विकार हो सकता है। उदर से सम्‍बन्धित समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें। कुछ चीजों को नजरअंदाज करें। नकारात्‍मकता से लड़ने की बजाए बचाकर चलें। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-खर्च की अधिकता होगी। शारीरिक परेशानी रहेगी। उर्जा का हृास होगा। काल्‍पनिक भय सताएगा। प्रेम मध्‍यम, संतान की ओर से कुछ नकारात्‍मक समाचार की प्राप्ति हो सकती है। व्‍यवसायिक तौर पर भी कुछ नकारात्‍मक सताएगा। नीली वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अच्‍छा है लेकिन थोड़ी तू-तू,मैं-मैं रहेगी। ओम नम: शिवाय का जाप करें।