लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस के गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मुहैया करा पाना चुनौती बन गया है। अभी एक मरीज की कोरोनावायरस से मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ कि रविवार को दूसरे मरीज की एंबुलेंस में सांसें थम गईं। ऐसे में कोविड पेशेंट मैनेजमेंट को लेकर की गईं तैयारियां सवालों के घेरे में हैं।
चिनहट निवासी अंकित सिंह की चार दिन पहले एंबुलेंस में मौत हो गई थी। इसके बाद सीएमओ को शासन ने हटा दिया था। वहीं, विकास नगर निवासी 64 वर्षीय मरीज को कोरोनावायरस हो गया। रविवार देर शाम उसे अस्पताल के लिए भेजा जा सका। सीएमओ की टीम ने एंबुलेंस से उसे इंटीग्रल यूनीर्सिटी भेजा। गंभीर मरीज की एंबुलेंस में ही सांसें उखड़ गईं। इंटीग्रल के प्राचार्य डॉ एमएन सिद्दीकी के मुताबिक, एंबुलेंस से आए मरीज को तुंरत रिसीव किया गया। डॉक्टरों ने चेक किया तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिवार जन शाम को शव नहीं ले जा सके। ऐेसे में सोमवार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत बॉडी सौंप दी गई।