तिलहर (शाहजहांपुर)। पुलिस ने एक ऐसे स्मैक तस्कर गिरोह का खुलासा किया है जिसकी सरगना महिला निकली। तस्कर पति के जेल जाने के बाद महिला ने स्मैक तस्करी की कमान संभाली थी। पुलिस ने महिला समेत स्मैक तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों की कीमत की स्मैक बरामद हुई है। फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी देहात अपर्णा गौतम ने बताया कि तिलहर पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में स्मैक बेचने वालों का एक गैंग सक्रिय है। शनिवार को पुलिस ने स्मैक बेचने वाले चार लोगों के गिरोह को मौजमपुर मोहल्ले में एक प्लॉट से गिरफ्तार किया। सरगना शबनम नाम की एक महिला निकली। बताया जा रहा है कि महिला का पति स्मैक तस्कर है। उसके जेल जाने के बाद पूरे नेटवर्क की कमान महिला ने अपने हाथ में ले ली थी। पकड़े गए स्मैक तस्करों के पास से पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी गई है। पुलिस ने महिला सरगना समेत सभी तस्करों को जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश भी कर रही है।
गिरोह की सरगना मौजमपुर मोहल्ला निवासी शबनम पत्नी नाजिम है। गैंग के बाकी सदस्यों में दीयाखेड़ा गांव के गुरप्रीत सिंह, टाई गांव के लखविंदर सिंह तथा बंधीचक गांव के जगपाल हैं। कोतवाल जसवीर सिंह ने बताया कि शबनम का पति नाजिम कई साल पहले स्मैक बेचने के मामले में जेल गया था। जमानत पर छूटने के बाद वह स्मैक पीने लगा था।