नई दिल्ली I महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों में भारी उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8139 केस सामने आए हैं, जिससे कि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 246600 पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 223 लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 10116 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रण से एक दिन में 4360 लोग ठीक भी हुए हैं। पूरे राज्य में फिलहाल 99202 एक्टिव केस हैं।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को 194 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह कोरोना के 159 नये मरीज मिले थे और अपराह्न में 35 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए। जिले में अब तक 8143 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 4463 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 342 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 3338 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बीच जिले में जनता कफ्यूर् आज दूसरे दिन भी जारी है।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व की सबसे बड़ी मलिन बस्तियों में से एक धारावी में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयासों की सराहना की है और वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय एकता एवं वैश्विक एकजुटता के साथ सामुदायिक सहभागिता की जरूरत को रेखांकित किया।
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित धारावी बस्ती 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैली है जहां की आबादी 650000 है। इस बस्ती में लोग संकीर्ण रास्तों और खुले नालों-गटरों के साथ जर्जर इमारतों और झोंपड़ियों में रहते हैं। धारावी में पहला कोविड-19 मरीज एक अप्रैल को मिला था। इससे करीब तीन हफ्ते पहले 11 मार्च को मुंबई में पहला संक्रमित व्यक्ति मिला था।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेदरोस अधानोम गेब्रेयसस ने यहां शुक्रवार को डिजिटल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभर से कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि भले ही प्रकोप प्रचंड हो लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है। गेब्रेयसस ने कहा, और इनमें से कुछ उदाहरण हैं इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया तथा धारावी में भी- जो मुंबई महानगर का बेहद घनी आबादी वाला क्षेत्र है।
धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के 12 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2359 हो गई। समूची मुंबई में कोविड-19 के 88000 मामले सामने आए हैं और 5129 लोगों की मौत हुई है। मुंबई के धारावी में इस समय केवल 166 मरीज उपचाराधीन हैं और 1952 मरीजों को अब तक अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
ग्रेबेयसस ने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रीय एकता एवं वैश्विक एकजुटता के साथ आक्रामक कार्रवाई ही कोविड-19 वैश्विक महामारी को खत्म कर सकती है। उन्होंने वायरस को नियंत्रित करने के लिए नेतृत्व, सामुदायिक सहभागिता और सामूहिक एकजुटता के महत्व पर भी जोर दिया।