लंबे और मजबूत बाल चाहती हैं तो बालों में तेल लगाकर चोटी बांधे


फैशन के इस दौर में बहुत कम लेडीज हैं जो बालों में तेल डालना या बालों की चोटी बांधना पसंद करती हैं। अक्सर लड़कियों का मानना है कि चोटी बांधने से बालों पर निशान आ जाते हैं या बाल टूटते ज्यादा है। लेकिन आपको बता दें आपकी ये सोच एक मिथक है। बालों की चोटी बांधने से बाल टूटते या बेजान नहीं होते बल्कि बाल मजबूत होते हैं।


आजकल लड़कियां अपने बाल खुले रखना पसंद करती है। इस वजह से उनके बाल ज्यादा टूटते और बेजान हो जाते हैं। बालों में तेल लगाकर चोटी बनाने से बाल लंबे भी होते है साथ ही बालों की जड़े भी मजबूत होती है। चलिए जानते है बालों को बांधकर रखने के फायदे।


झड़ते बाल होंगे कम- बालों की देखभाल करने के लिए बालों को बांधना चाहिए। चोटी बनाने की वजह से बाल कम टूटते है जिससे बाल मजबूत बनते है। बालों में तेल लगाकर हल्के हाथ से बालों की चोटी बना लें। इससे बाल सुलझे रहेंगे और टूंटेंगे नहीं।


चोटी बनाने से होते है लंबे बाल- तेल लगाकर चोटी बनाने से बाल जल्दी लंबे होते है। चोटी बनाने से बाल कम टूटते हैं। साथ ही बालों में खिचाव भी कम होता है जिसकी वजह से बाल लंबे हो जाते है।


बालों के रूखेपन और दो मुंहे बालों के लिए चोटी लाभकारी। बालों में तेल लगाकर चोटी बनाने से बाल सुलझे हुए रहते है। जिसकी वजह दोमुंहे बाल कम हो जाते है। चोटी बालों को तेज धूप और धूल मिट्टी से भी बचाने में मदद करती है। वहीं खुले बालों की वजह से जड़े रूखी हो जाती हैं। चोटी बनाने से बालों की जड़ों का रुखापन भी कम हो जाता है।


बालों में नमी बनाती है चोटी- चोटी बनाने से बालों में नमी रहती है जिससे बालों को पोषण मिलता है। आप बालों को ज्यादा पोषण देने के लिए बादाम और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में तेल लगाकर चोटी बनाने से बालों में पोषण लॉक हो जाता है, जो बालों की जड़ों को आराम देता है। साथ ही बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।