लखनऊ में कोरोना से चार की मौत, राज्यमंत्री व आईपीएस अफसर पॉजिटिव


लखनऊ। लखनऊ में शनिवार को राज्य मंत्री कमला रानी, पुलिस मुख्यालय में तैनात आईजी नवनीत सिकेरा और लखनऊ विश्वविद्यालय कुलसचिव कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ गए। शनिवार को राजधानी में 224 लोग संक्रमित पाए गए। इस बीच चार और लोगों की मौत हो गई।


सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक राज्य मंत्री कमला रानी शनिवार सुबह करीब 11 बजे अस्पताल आई थीं। उनका नमूना लिया गया। इस दौरान उन्हें सिविल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। दोपहर में उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद शाम को पीजीआई में शिफ्ट करा दिया गया। 


पुलिस मुख्यालय में तैनात आईजी नवनीत सिकेरा भी संक्रमित मिले हैं। वे 1996 बैच के आईपीएस हैं। उनके स्टॉफ की भी जांच कराई गई है। नवनीत सिकेरा के साथ रहने वाले एक इंस्पेक्टर की रिपोर्ट 15 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इस पर स्वास्थ विभाग की टीम ने उनका भी सैंपल लिया था।


लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार सिंह में कोरोना वायरस मिले हैं। इससे विश्वविद्यालय में हलचल मच गई है। इस दौरान कुलसचिव कई अहम बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं। इससे लविवि अफसर व कर्मचारियों में दहशत है। सीएमओ कार्यालय में संविदा पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर संक्रमण की जद में आ गया है। वह डायबिटीज की भी चपेट में है। मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दफ्तर को 48 घंटे के लिए सीज करने का दावा किया गया है। कैसरबाग स्थित रेडक्रास बाल महिला चिकित्सालय में तैनात आयुष्मान मित्र कोरोना की चपेट में आ गया है। वह फैमली कोर्ट में थर्मल स्कैनिंग का काम भी करता है।


जेल के डॉक्टर पॉजिटिव


जिला जेल में दो बन्दियों के बाद अब डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। डॉक्टर के पॉजिटिव से जेल अस्पताल के दूसरे डॉक्टर और फार्मासिस्ट के अलावा अस्पताल में भर्ती बन्दी व ओपीडी में आने वाले बंदी दहशत में हैं। डॉक्टर के संपर्क में आने वाले वालों को क्वारंटीन कर दिया गया है। राहत की बात यह है कि 50 जेलकर्मी और बंदियों के नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम कार्यालय में एक अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले। यांत्रिक विभाग के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कोचिंग डिपो और कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।


एनेक्सी कर्मचारी में मिले वायरस


लोकभवन के बाद अब एनेक्सी में तैनात कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चौथे तल पर स्वास्थ्य विभाग के अनुभाग दो में कंप्यूटर ऑपरेटर को संक्रमण हो गया है। यहां अपर मुख्य सचिव भी बैठते हैं। चौथे तल को सैनिटाइज कराया गया।