लखनऊ । राजधानी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा। गुरुवार को 12 नए इलाकों में कोविड-19 वायरस पहुंच गया। एक दिन में कुल 37 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ की टीम ने बुधवार को 328 लोगों के लिए गए सैंपल जुटाए थे। जो 37 लोग संक्रमित पाए गए उनमें 12 महिला व 25 पुरुष हैं।
नए इलाकों में संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सआदतगंज में एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमण की चपेट में आए हैं। विकास नगर में एक ही परिवार के दो लोग पॉजिटिव मिले। दो मरीज अलग-अलग घर के हैं। जानकीपुरम में तीन लोग वायरस की जद में आ गए हैं। राजाजीपुरम में भी वायरस का प्रकोप जारी है। यहां दो और लोग पॉजिटिव मिले। अब तक यहां 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
आलमबाग, एल्डिको रायबरेली रोड व एलडीए कॉलोनी में भी दो-दो लोग संक्रमित मिले। बदाली खेड़ा, वृन्दावन योजना, कुर्सी रोड, त्रिवेणीनगर, बालागंज, सरोजनी नायडू मार्ग, इन्दिरानगर, मकबूलगंज, फरीदीनगर, गोमतीनगर, बीकेटी, कैंट, राजेन्द्रनगर, साउथ सिटी, रुचिखंड, महानगर, जॉपलिंंंग रोड, मलिहाबाद व आलमनगर में एक-एक मरीज वायरस की चपेट में आया हैंं।
एक दिन में सबसे अ धिक लिए सैंपल
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कांटेक्ट ट्रे सिंग व सैंप लिंग का काम तेज कर दिया है। गुरुवार को 704 सैंपल लिए गए। इससे पहले एक दिन में अधिकतम 550 सैंपल जांच को लैब भेजे गए थे। वहीं संक्रमण मुक्ति अभियान के लिए ओमेगा रेजीडेंसी, फैजाबाद रोड, आदि क्षेत्रों में 18 टीमें जुटी रहीं।
26 मरीजों ने दी वायरस को मात
गुरुवार को 26 लोगों ने वायरस पर जीत हासिल की। इसमें केजीएमयू में भर्ती नौ मरीज ठीक हुए। पीजीआइ में भर्ती पांच मरीज, लोकबंधु राज नारायण हॉस्पिटल में तीन लोगों ने वायरस को हराया। लोहिया से आठ मरीज, बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे।