कोविड वार्ड में कोरोना पॉजिटिव महिला से रेप की कोशिश, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार


अलीगढ़ I यूपी के अलीगढ़ में दीनदयाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती युवती के साथ मंगलवार की देर रात वहीं पर तैनात डॉक्टर ने रेप का प्रयास किया। सुबह मामला सामने आने पर अफसरों में खलबली मच गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभागीय एक्शन लेने की भी तैयारी प्रांरभ हो गई है। 


शहर के नौरंगाबाद निवासी 28 वर्षीय युवती गाजियाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। गाजियाबाद जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों ने उसे डीडीयू अस्पताल अलीगढ़ में भर्ती कराया था। यहां स्टाफ ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बजाय क्वारंटाइन में रखकर जांच के लिए सैंपल भेज दिया। मंगलवार रात कोविड-19 वार्ड एल-2 में तैनात डॉक्टर तुफैल अहमद क्वारंटाइन वार्ड में पहुंच गए। आरोप है कि डॉक्टर ने बेड नंबर 16 पर भर्ती युवती के साथ जांच के नाम पर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने इसकी जानकारी रात में ही परिजनों दी। पीड़िता का कहना है कि बुधवार सुबह भी डॉक्टर वार्ड में पहुंचा और फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया।


युवती के आक्रोशित पिता ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सीएमओ से शिकायत की। जानकारी पर एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह, सीएमओ डॉ. बीपी सिंह व एसीएमओ डॉ. अनुपम भास्कर डीडीयू अस्पताल पहुंच गए। मुनिराज जी., एसएसपी ने बताया कियुवती से दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा थाना क्वार्सी में दर्ज कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। डॉ. बीपी सिंह, सीएमओ ने बताया  कि मामला गंभीर है। इस मामले में युवती के तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सीएमएस से आख्या मांगी है।


दो घंटे सीसीटीवी फुटेज चेक करते रहे अधिकारी :
 डीडीयू अस्पताल पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज चेक किए। करीब दो घंटे तक अधिकारी फुटेज देखते रहे। जिसमें युवती के साथ गलत हरकत करते हुए डॉक्टर तुफैल अहमद नजर आए। इसके बाद एसीएम द्वितीय ने फुटेज डीएम को भेजा। डीएम ने फुटेज देखकर चिकित्सक को गिरफ्तार करने को कहा। डीडीयू अस्पताल का एक्टिव क्वारंटाइन सेंटर प्वाइंट के आनंद होटल में है। यहां पर ड्यूटी करने के बाद पूरा स्टाफ क्वारंटाइन रहता है।


इन धाराओं में मुकदमा दर्ज :
अलीगढ़। शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर कॉलोनी नौरंगाबाद छावनी निवासी 28 वर्षीय युवती की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक डॉ. तुफैल के खिलाफ धारा 376 आईपीसी (2) (घ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।