कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम में औषधीय पौधों का वितरण


भोपाल I कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग को देखते हुए औषधीय महत्व के पौधों का वितरण गांवों में किया जा रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पण्डित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक  चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम आयुवेर्िदक औषधियां वितरित करने के साथ ही लोगों को पौधे भी उपलब्ध करा रही है। औषधीय पौधों में आमलकी, सहिजन, गुडुची, अश्वगंधा, शतावरी आदि पौधों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है।
आयुष ग्राम कालापानी एवं सुखी सेवनिया में आयुष ग्राम के नोडल अधिकारी ने बताया कि जब तक गांव में लोग औषधीय महत्व के पौधें की उपयोगिता नहीं जानेंगे तब तक इनका उपयोग पूरी तरह नहीं हो पायेगा। इस संबंध में स्थानीय लोगों का ज्ञान बढाना और उन्हें वैज्ञानिक जानकारी देना जरूरी है। आयुवेर्द चिकित्सकों ने आयुष ग्राम कालापानी के ओषधालय में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया। चिकित्सकों की टीम ने लोगों को अपने-अपने घरों में पौधा लगाने के लिए पौधे उपलब्ध कराये। आयुष ग्राम कालापानी में कोरोना का संक्रमण बिल्कुल नहीं है।