कोरोना पॉजिटिव व्यापारी ने तोड़ा दम


शाहजहांपुर : कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब चार पर पहुंच गई है।


थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दलेलगंज मुहल्ला निवासी मशीनरी स्टोर स्वामी ने 22 जुलाई को कोरोना की जांच कराई गई थी। 25 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही डायबिटीज होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज के एलटू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। सोमवार रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। प्रशासन ने दोपहर बाद कोविड गाइडलाइन के अनुसार गर्रा घाट किनारे स्वर्गधाम में अंत्येष्टि करा दी। अंत्येष्टि में परिवार के सदस्य ही शामिल रहे। पुलिस भी मौजूद रही। व्यापारी का एलटू अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा था। डायबिटीज अधिक होने के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिस वजह से मौत हो गई।