कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आते ही आबाद गलियां हुई सूनी


शाहजहांपुर  I कोरोना का कहर जारी है। सोमवार की शाम खुदागंज के गांव अकबरी में एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस कारण गांव को पूरी तरह सील कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।अकबरी गांव निवासी बुजुर्ग महिला लाकडाउन में अपने निजी काम के चलते खुदागंज से बरेली गई थी। वापस आकर अपने परिवार के साथ अपने घर पर रहने लगी थी। संक्रमित महिला पहले से ही बवासीर रोग से पीड़ित थी। कोरोना के लक्षण दिखने पर ग्राम वासियों के कहने पर महिला ने 27 जून को कोरोना की जांच कराई थी। सोमवार की देर रात महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस की गाड़ियां गांव पहुंची। थोड़ी ही देर में आबाद गलियों में सन्नाटा पसर गया। इसके बाद पूरे गांव को सेनेटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई। उनकी स्क्रीनिंग की। घर पर ही रहने की अपील की। सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कहा।