हरदोई। जिले में शुक्रवार को दो पुलिस कर्मियों समेत 34 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित 781 हो गए हैं। 461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आठ लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 312 एक्टिव केस हैं।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. स्वामी दयाल ने बताया कि लखनऊ मेडिकल कालेज से शुक्रवार शाम जारी की गई जांच रिपोर्ट और जनपद के विभिन्न सामुदायिक व न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराए गए एंटीजेन टेस्ट में 34 लोग पॉजिटिव मिले हैं। संडीला के बरौनी निवासी युवक (22), संडीला विकास खंड में तैनात युवक (26) संक्रमित मिले हैं।
शहर के बावन चुंगी निवासी युवक (28), न्यू सिविल लाइन निवासी युवक (29), विभूति नगर निवासी युवक (23) के साथ ही पुलिस लाइन में तैनात दो पुलिस कर्मियों (55) व (38) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राजा टोडरमल प्रशिक्षण संस्थान में तैनात महिला कर्मचारी (22) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। पिहानी चुंगी निवासी महिला (63), प्रगति नगर निवासी युवक (39), पिहानी चुंगी के निकट पुलिस चौकी निवासी शख्स (62) भी संक्रमित है।
बेहंदर विकास खंड के बंसतपुर निवासी युवक (38), मल्लावां विकास खंड के बरौहा निवासी महिला (25), बेनीगंज कस्बा निवासी युवक (36), बेनीगंज नगर पंचायत का कर्मचारी (43), हरदोई के महोलिया शिवपार निवासी युवक (42), नयागांव मुबारकपुर निवासी युवक (35) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शहर के बोर्डिंग हाउस निवासी युवक (41), बावन चुंगी निवासी युवती (27), आलूथोक निवासी शख्स (58) भी संक्रमित मिले हैं।
शाहाबाद के पुरसेली निवासी दो भाई (19) व (22) भी संक्रमित हैं। इसके अलावा शाहाबाद सीएचसी में तैनात सुहागपुर की आशा (30) के साथ ही गांव की गर्भवती (23) व उसकी सास (43) भी संक्रमित मिली है। टड़ियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बिरहाना निवासी युवक (32) संक्रमित मिला है। कछौना सीएचसी में एंटीजेन टेस्ट में एक महिला (65) भी पॉजिटिव मिली है।