हरदोई : जिलावासी अभी भी सावधानी बरतना शुरू कर दें। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हर रोज काफी संख्या मरीज निकल रहे हैं। शनिवार दोपहर तक आई रिपोर्ट में 25 कोरोना पॉजिटिव निकले। जबकि हर सीएचसी पर कराए जा रहे एंटीजन टेस्ट से संख्या और अधिक हो रही है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 808 पहुंच गई है। कोरोना के बढ़ते मरीजों ने लोगों की चिता बढ़ा दी है। जिले में अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन जांच की संख्या बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए सैंपल की शनिवार को सूची आई। जिसमें 25 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। इनमें शहर में पुलिस क्लब में रह रहे दो पुलिस कर्मी, टड़ियावां में एक, माधौगंज में चार, शहर में 9, एनआईसी में एक और शाहाबाद में 5, बिलग्राम, सांडी और संडीला में एक-एक कोरोना मरीजों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 808 हो गई है। इनमें से 534 मरीज ठीक हो चुके है। जनपद में शनिवार को आई रिपोर्ट कें अनुसार 264 सक्रिय मरीज है। मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या लोगों की चिता बढ़ा रही है। प्रभारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया कि जिले में अब तक 25 हजार 52 मरीजों की टेस्टिग कराई जा चुकी है। मरीजों को कोविड-1 अस्पताल भेजा जा रहा है।
दो पुलिस कर्मियों समेत 25 कोरोना संक्रमित मिले