मुजफ्फरपुर। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में अधिवक्ता सोनू कुमार ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद में उन्होंने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, मुकेश भट्ट व अभिनेत्री आलिया भट्ट को नामजद किया है।
सदर थाना के चित्रकुट नगर निवासी अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने अपनी फिल्म सड़क दो के पोस्टर में कैलाश पर्वत की तस्वीर का उपयोग किया है। इससे हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।