शाहजहांपुर। कोरोनों संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। जिले में मंगलवार को 14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि आठ की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार देर रात जारी की गई थी। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 226 तक पहुंच गई है। मंगलवार को जिले में कुल 510 लोगों के सैंपल भी जांच को भेेेजे गए। इस तरह अब तक कुल 12,753 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में शहर के मोहल्ला तिलहरजई निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, तिराही बक्सरियां में 42 वर्षीय व्यक्ति, जिला अस्पताल का 41 वर्षीय कर्मचारी, फत्तेपुर रेती निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, जलालाबाद के मोहल्ला सरायंसाधों में 30 वर्षीय महिला, जिला अस्पताल में 31 वर्षीय कर्मचारी शामिल हैं। इनके अलावा मिर्जापुर तिलहर में 26 वर्षीय युवक, मोहल्ला खलीलशर्की स्थित चिकित्सालय परिसर में रह रहे 56 वर्षीय बैंक अधिकारी और उनका 28 वर्षीय बेटा संक्रमित मिला है। शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी में एक रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी और निजी क्लीनिक संचालित करने वाला 30 वर्षीय डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसी तरह खिरनीबाग मोहल्ला में 60 वर्षीय व्यक्ति तथा मीरानपुर कटरा में 44 और 54 वर्षीय दो सगे भाई संक्रमित मिले हैं।
सोमवार देर रात जारी की गई रिपोर्ट में गोपालपुर नगरिया निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति, पिपरियाकरुम निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति, सीएचसी जैतीपुर के 40 वर्षीय आयुष डॉक्टर, बहादुरपुर निवासी छह साल का बच्चा, हुंडालखेल निवासी 59 वर्षीय एक व्यक्ति, गदियाना चुंगी निवासी 27 साल का युवक, फतेहपुर रेती निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति और मदनापुर के गांव लाही निवासी 50 वर्षीय महिला शामिल हैं। सोमवार देर रात 17 संक्रमितों की दूसरी सूची जारी की गई थी। इनमें नौ संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही कर दी गई थी।
डॉक्टरों और कर्मचारियों की हुई जांच
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को अस्पताल में संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले चिकित्सकों समेत स्टाफ के अन्य सदस्यों की जांच की गई। सीएमएस डॉ. एयूपी सिन्हा ने बताया कि संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराने का शासन से आदेश भी है, इसलिए एहतियातन इस प्रकार की जांचें होती रहती हैं, जो जरूरी भी है।