नई दिल्ली I भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक इक्कीस हजार सात सौ से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर आठ लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से 70 प्रतिशत संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक शुक्रवार (10 जुलाई) रात करीब 9 बजकर 40 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 21,776 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 8,04,861 हो गई है, जिनमें से 5,03,746 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के रिकॉर्ड 7862 नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 7,862 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,38,461 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 226 और रोगियों की मौत होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 9,893 तक पहुंच गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि दिनभर में 5,366 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही इसने राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 1,32,625 तक पहुंच गई। बयान में कहा गया कि अब तक 12,53,978 लोगों की जांच की गई है। वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 95,943 है।
तमिलनाडु में कोविड-19 के 3680 नए मामले
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,680 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,30,261 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि 64 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,829 हो गई। ठीक होने वालों मरीजों की संख्या में आज बढ़ोतरी देखी गई क्योंकि 4,163 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 82,324 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति के अनुसार उपचाराधीन मामलों की संख्या 46,105 है। शुक्रवार को कुल 37,309 नमूनों की राज्य में 101 जांच इकाइयों में कोविड-19 के लिए जांच की गई। इसके साथ ही आज तब जांच हुए नमूनों की संख्या बढ़कर 15,29,092 हो गई है। चेन्नई में कोविड-19 के सामने आने वाले मामलों की संख्या में कमी का रुख जारी है क्योंकि वहां 1,205 नए मामले सामने आए।
दिल्ली में कोविड-19 से 3300 लोगों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,089 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में ऐसे मामलों की संख्या 1.09 लाख से अधिक हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 3,300 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 42 लोगों की मौत हुई है। 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार (9 जुलाई) को 3,258 थी। शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,300 और कुल मामलों की संख्या 1,09,140 हो गई है।
गुजरात में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 40 हजार से अधिक
गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 875 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 40 हजार से अधिक हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 40,155 हो गए हैं। राज्य में बृहस्पतिवार शाम से कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,024 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 441 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 28,183 हो गई। राज्य में उपाचारधीन मामले 9,948 हैं और अभी तक कुल 4,49,349 जांच हुई हैं। वहीं अहमदाबाद में आज कोविड-19 के 165 नए मामले सामने आए जिससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 22,845 हो गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन 165 नए मामलों में से 153 मामले अहमदाबाद शहर में, जबकि 12 मामले जिले के अन्य क्षेत्रों से सामने आए हैं।