व्यापारी की पत्नी भी निकली कोरोना संक्रमित


शाहजहांपुर : चौक कोतवाली क्षेत्र के विसरात रोड स्थित प्रताप इंकलेव में व्यापारी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित निकली है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें ददरौल के एल वन सेंटर में क्वारंटाइन कराया है। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।


व्यापारी पिछले सप्ताह दिल्ली से आए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गए थे। जिसकी बाद उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कराई थी। 18 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ददरौल के एल वन सेंटर में क्वारंटाइन कराने के बाद उनकी पत्नी की भी कोरोना की जांच कराई गई थी। सोमवार शाम को उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें ददरौल के एल वन सेंटर भिजवाने के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। सीएमओ डॉ. एसपी गौतम ने सभी को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है।