श्रीकृष्ण व बलराम पर अशोभनीय टिप्पणी कर फंसे मुरारी बापू


लखनऊ । कथावाचक मुरारी बापू के खिलाफ हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई है। इसमें कथावाचक मुरारी बापू पर भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगाया गया है। सपा नेता मेजर (अवकाश प्राप्त) आशीष चतुर्वेदी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि मुरारी बापू ने 29 सितंबर से सात अक्टूबर तक मिर्जापुर में आयोजित रामकथा के दौरान श्रीकृष्ण और बलराम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। इससे कृष्ण भक्त आहत हुए हैं।


गौरतलब है कि व्यास पीठ से अली मौला कहकर विवादों में आए रामकथा वाचक मुरारीबापू अब भगवान श्रीकृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम पर व्यास पीठ से टिप्‍पणी करके विवादों में घिर गए हैं। नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी समाज के लोगों ने भी इसकी निंदा की और मुरारीबापू पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार देश विदेश में रामचरित मानस का पाठ करने वाले मुरारी बापू के खिलाफ श्री कृष्ण और बलराम के बारे में अफवाह फैलाने को लेकर शिकायत की गई है। मुरारी बापू के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में भी शिकायत की गई है। सेंटर फॉर साइंस एंड इंडियन फिलॉसोफी के चेयरमेन प्रभु नारायण ने ये शिकायत की है।