लखनऊ I यूपी में भी कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को प्रदेश में 700 नए केस मिले और 11 की मौत हो गई। अब 6375 सक्रिय मरीज हैं और 12,586 ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19,557 तक पहुंच गया है।
शामली में कोरोना पॉजिटिव के 7 केस मिले
शामली में बुधवार देर शाम मेरठ मेडिकल से आई सैंपल की रिपोर्ट में जनपद शामली मैं कोरोना पॉजिटिव के 7 नए केस आए हैं। नए केस में पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है। इसके अलावा शामली में तीन महिलाएं समेत चार लोग अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले हैं जबकि एक युवक थानाभवन क्षेत्र के गांव का और एक युवक कांधला क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। जनपद में इस समय कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।
गाजीपुर में दस कोराना पाजिटिव मिले
गाजीपुर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सुबह में दो मरीजों के मिलने के बाद देर शाम कोरोना के 8 पॉजिटिव केस मिले। इनमें से एक शहर का भी निवासी है। आशंका जताई जा रही है कि यह ट्रेवल एजेंसी संचालक के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। जबकि अन्य ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 317 तक पहुंच गई है। इसमें 78 एक्टिव मरीज हैं और 239 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
चंदौली में एक प्रवासी मिला कोरोना संक्रमित
चंदौली में बुधवार को एक प्रवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह मुंबई से आया था और अमरा धानापुर का रहने वाला है।
मुजफ्फरनगर में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले
बुधवार को मुजफ्फरनगर में कोरोना के पांच नए केस सामने आए हैं जबकि 19 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत
ललितपुर के बानपुर थाना इलाके के ग्राम छिल्ला निवासी 72 वर्षीय वृद्ध को गुर्दे की तकलीफ की वजह से 20 जून को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां हुए इलाज से उसे आराम नहीं मिला। गंभीरावस्था में उसे 22 जून को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल में वृद्ध का कोरोना नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के कुछ देर बाद वृद्ध की मौत हो गई।
जौनपुर में आज फिर मिले आठ पॉजिटिव
जौनपुर जिले में बुधवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले। इसमें सात प्रवासी हैं, जबकि एक महिला कोरोना मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई है। पॉजिटिव मिले मरीजों में 4 मुंबई और तीन दिल्ली-एनसीआर से यहां आए हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है। जिले मेें अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 503 हो गई है।
मेरठ में 18 और बिजनौर में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले
मेरठ में सुभारती की डॉक्टर, एसएसपी ऑफिस में तैनात एएसआई, सुभारती पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर और नगर निगम कर्मी समेत 18 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं बिजनौर में आज 17 कोरोना पॉजिटिव मिले।
गोरखपुर में एक ही परिवार के नौ लोग सहित 27 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
गोरखपुर जिले में बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के नौ लोगों सहित 27 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में चार बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र तीन से चार साल बताई जा रही है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में बड़हलगंज इलाके के लालगंज मुहल्ले के एक ही परिवार के नौ लोग और शहर के भी कई लोग शामिल हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 273 हो गई है। इनमें 176 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, 11 की मौत हो चुकी है। 88 का इलाज चल रहा है।
फिरोजाबाद में मिले दो कोरोना संक्रमित
फिरोजाबाद में दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई है। जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 478 हुई। अब तक 345 लोग हो चुके रिकवर।
कानपुर में कोरोना से एक और मौत, 12 मरीज बढ़े
कानपुर में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की बुधवार को मौत हो गई। इसी तरह अब तक कोरोना संक्रमित 44 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कानपुर में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के 12 नए केस मिले हैं। कानपुर में संक्रमितों की संख्या 1023 हो गई है। कोरोना से अब तक 614 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं शहर में एक्टिव केस 367 हैं।
एटा में मिले नौ कोरोना संक्रमित
एटा में बुधवार को आई रिपोर्ट में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 116 हो गई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।
इटावा में कोरोना से दो की मौत
इटावा जिले में बुधवार को कोरोना से दो लोगो की मौत हो गई। इटावा में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की इलाज के दौरान सैफई में मौत हुई है। मृतकों में एक चौपला क्षेत्र का 18 वर्षीय युवक एवं सती का नगला ताखा क्षेत्र का 61 वर्षीय वृद्ध शामिल है। सीडीओ ने दोनों की मौत की पुष्टि की है। इटावा में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 232 हो गई है। 107 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जालौन में कोरोना के तीन मरीज और बढ़े
जालौन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज कोंच तहसील निवासी है। तीन और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जालौन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 158 पहुंच गई। जिसमें से 90 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 61 हैं। जबकि सात संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मैनपुर में तीन संक्रमित मिले
मैनपुरी में बुधवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में एक बालक समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है। जिले में अब तक 142 लोगों को ठीक कर लिया गया है। वहीं 67 सक्रिय केस हैं। सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
भदोही में मिले पांच और मरीज
भदोही जिले में बुधवार को पांच और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 123 हो गई है। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
देवरिया में 16 नए पॉजिटिव मिले
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बुधवार की सुबद आई रिपोर्ट में 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है। जबकि चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने की है।
उन्नाव में कोरोना के छह मरीज और बढ़े
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। उन्नाव जिले में बुधवार को कोरोना के छह मरीज और बढ़ गए हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। जिले में एक्टिव केस 77 हैं। चार मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 60 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों में 64 प्रवासी हैं।
फर्रुखाबाद में महिला समेत दस और पॉजिटिव मिले
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को महिला समेत दस और पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में अब तक 126 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
कुशीनगर में नौ संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने की है। जिले में अब तक कुल 105 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक्टिव केस 46 हो गए हैं।
हरदोई में कोरोना के छह और मरीज मिले
यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को छह और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 197, हो गई है जिनमें 58 एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 137 मरीज ठीक हो चुके हैं।
लखनऊ में 65 नए मरीज मिले, 21 पीएसी के जवान शामिल
राजधानी लखनऊ में आज 65 नए मरीज मिले हैं। इसमें डीएवी कॉलेज में रुके 24 पीएसी जवान भी शामिल हैं। हजरतगंज में इंश्योरेंस कंपनी के 11 कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एसबीआई वृंदावन ब्रांच के कर्मचारी के परिवार के आठ लोग में संक्रमण की पुष्टि हुई है।