लखनऊ में दो नए कोरोना हॉटस्पॉट, संख्या बढ़कर 28 हुई


लखनऊ। लखनऊ में कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है। नए इलाकों में वायरस का प्रसार हो रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो नए हॉटस्पॉट बढ़ाने की संस्तुति जिला प्रशासन से की है।


लखनऊ में अभी 26 हॉटस्पॉट थे। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक माल एवेन्यु में दो और राजाजीपुरम-एफ ब्लॉक में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दोनों इलाकों को हॉटस्पॉट बनाने के लिए जिला प्रशासन से गुजारिश की हे। संक्रमण प्रभावित इलाकों को सील किया जाएगा।


जून में बढ़ा हॉटस्पॉट का ग्राफ
पहली जून से कोरोना मरीजों के साथ हॉटस्पॉट का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। अकेले दो जून को आठ हॉटस्पॉट थे। 18 जून तक 20 हॉटस्पॉट बढ़ गए हैं। लगातार नए इलाके हॉटस्पॉट में तब्दील हो रहे हैं। इससे स्वास्थ्य महकमे के अफसरों की नींद उड़ गई है। प्रवक्ता योगेश के मुताबिक कोरोना की चेन तोड़ने में हॉटस्पॉट की अहम भूमिका है।


हॉटस्पॉट में बेपरवाही
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बावजूद लोग हॉटस्पॉट में नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। लोग बिना जरूरत घरों से  निकल रहे हैं। आस-पड़ोस के दुकानदार बिना मास्क सामान की बिक्री कर रहे हैं। निराला नगर, मनकामेश्वर मंदिर वार्ड का जोशी टोला, फूलबाग, गोमतीनगर समेत अन्य हॉटस्पॉट इलाके में बेहपरवाही जारी है। मनकामेश्वर मंदिर वार्ड के हॉटस्पॉट में तो बिना मास्क लोग सब्जी-फल बेच रहे हैं। जहां चार मरीज पॉजिटिव निकले हैं उसके ठीक सामने के लोग ठेले में सब्जी लगातार इलाके में बिक्री कर रहे हैं। उसी हॉटस्पॉट इलाके में तमाम दुकानदार भी बिना मास्क व सोशल डिस्टैसिंग का पालन नहीं हो रहा है।


इसकी सूचना वार्ड के पूर्व पाषर्द रणजीत सिंह ने पुलिस थाने में दी है। इसके बावजूद अभी तक कुछ नहीं हुआ। मनकामेश्वर मंदिर, राजीवगांधी नगर, कुतुबपुर, हरी मंदिर के आस-पास लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।