घर से काम करने के बाद भी फुर्सत के बारे में सोच पाना मुश्किल हो रहा है लेकिन ऐसे में स्किन केयर को तो अवॉयड नहीं किया जा सकता ना तो आज कम समय में फ्लॉलेस स्किन पाने के टिप्स जानें
फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए हम न जाने कितनी जद्दोजेहद करते हैं लेकिन फिर भी इसके पॉजिटिव परिणाम देखने तक हमारे सब्र का बांध टूट जाता है और हम उसे बीच में ही करना छोड़ देते हैं। तो जल्द रिजल्ट पाने के लिए आप रसोई में मौजूद कुछ चीज़ों की मदद लें। जिसके लिए न ही आपको बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत है और न ही बजट। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...
नींबू
नींबू का एक छोटा टुकड़ा लें और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रब करें। 5 से 7 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
चंदन
कोशिश करें चंदन पाउडर की जगह चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल करने की। इसे थोड़ा घिस कर पाउडर निकाल लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर पूरी तरह सूखने दें। 10-15 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
पपीता
पपीते का गूदा है ग्लोइंग स्किन का बेहतरीन ऑप्शन। इसे हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें वरना कम से कम एक बार तो जरूर करें। पूरे चेहरे पर रब करके दस से पंद्रह मिनट तक रखें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर
टमाटर का भी एक छोटा टुकड़ा ही काफी है फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए। बस इसे चेहरे पर लगाएं और पंद्रह मिनट बाद धो लें। पिंपल, सनबर्न दूर करने के साथ ही ये स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है।
एलोवेरा
एलोवेरा की पत्ती लें और उसका जेल निकाल लें। अब इस जेल को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
कच्चा आलू
कच्चे आलू का जूस निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। पिग्मेंटेशन और किसी तरह के निशान को दूर करने में आलू बहुत ही फायदेमंद होता है।
अंडे की सफेदी
अंडे की सफेदी को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर उसके सूखने का इतंजार करें फिर पानी से धो लें। स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाने का काम करता है।
कच्चा दूध
कच्चे दूध से चेहरे की नीचे से ऊपर की ओर मसाज करें और फिर इसे कुछ देर सूखने दें। इसके बाद इसे पानी से हटाएं और फिर फर्क देखें।