घर पर बनी एलोवेरा नाइट क्रीम, स्किन हील होने के साथ करेगी नेचुरल ग्लो


सुबह उठकर अगर आपको अपना चेहरा डल लगता है या गर्मी की वजह से आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो भी खो गया है, तो आपको नाइट केयर करने की जरुरत है। नाइट केयर के लिए आपको किसी महंगी क्रीम या फेसपैक ट्राई करने की जरुरत नहीं है बल्कि इसके लिए होममेड रेडिमी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एलोवेरा का इस्तेमाल नाइट क्रीम के रूप में किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल- 


गुणों की खान एलोवेरा 
कैल्शियम, जस्ता, तांबा, पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैग्नीशियम, क्रोमियम और मैंगनीज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और इसमें विटामिन के गुण भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन बी 12, बी 6, बी 2, बी 1, विटामिन ए, बी 1, बी 2, बी 6, नियासिन और फॉलिक एसिड भी शामिल है।


सामान्य और ऑयली त्वचा के लिए
एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इस मिश्रण को सोने से ठीक पहले अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सुबह उठते ही त्वचा को धोएं और पाएं दमकती हुई त्वचा। आप चाहें तो इसे लगाने के आधे घंटे बाद चेहरा धोकर नाइट क्रीम भी लगा सकते हैं।


रूखी त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी है, तो आप एलोवेरा जेल में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें या कोल्ड प्रेस्ड वर्जिन कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाएं। यह मिश्रण आपकी त्वचा के लिए परफेक्ट है और पूरी तरह से नेचुरल नाइट क्रीम बन सकती है।