गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी से जोड़ें : योगी


लखनऊ I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की काम जल्द आरंभ कराया जाए। गंगा एक्सप्रेस-वे को भविष्य में वाराणसी में मल्टी मोडल टर्मिनल से जोड़ने की कार्यवाही की जाए। एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइज़र की नियुक्ति के संबंध में एक सप्ताह में प्रस्ताव पेश किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शुक्रवार को यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के संबंध में दिए गए प्रस्तुतीकरण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए अनुभवी और कुशल प्रोफेशनल नियुक्त किए जाएं। एक्सप्रेस-वे के आसपास के क्षेत्रों को औद्योगिक विकास एवं व्यवसायिक उपयोग के रूप में पहले से ही चिन्हित कर लिया जाए। एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को न्यूनतम रखने के लिए प्रारम्भ से ही उपाय किए जाएं। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे का डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से प्रारम्भ होकर प्रयागराज में एनएच-19 के बाईपास पर सोरांव तक जाएगा। इसकी कुल अनुमानित लम्बाई 602.13 कि0मी0 होगी। उन्होंने कहा कि प्रारम्भ में 06 लेन का एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, जिसका 08 लेन में विस्तार किया जा सकेगा। एक्सप्रेस-वे के सभी स्ट्रक्चर 08 लेन के बनाए जाएंगे। खास बातें -एक्सप्रेस-वे के निर्माण से 11 व 12 घंटे की दिल्ली-प्रयागराज की सड़क मार्ग से यात्रा लगभग 06 घण्टे में की जा सकेगी -गंगा एक्सप्रेस-वे, 02 एक्सप्रेस-वेज़, 08 राष्ट्रीय राजमार्ग, 15 राज्य मार्ग, 08 मुख्य जिला मार्ग, 28 अन्य जिला मार्ग एवं 276 ग्रामीण मार्ग को क्रास करेगा। - बनेंगे कुल 08 रेलवे ओवर ब्रिज, 15 दीर्घ सेतु, -7200 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता -एक्सप्रेस-वे पर 15 मी० चैड़ाई का डिप्रेस्ड मीडियन भी प्रस्तावित -एक्सप्रेस-वे पर प्रति 50 कि0मी0 पर वे-साइड एमेनिटीज/टॉयलेट ब्लाक का प्राविधान