लिव-इन पार्टनर की हत्या, सूटकेस में डाली बॉडी


देहरादून। हरिद्वार में एक 26 वर्षीय शख्स ने 23 साल लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अपने दोस्त के साथ भागने से पहले उसने शव को सूटकेस में डाल दिया। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश की निवासी के तौर पर हुई है। दोनों हरिद्वार में एक ही कंपनी में काम करते थे।


हरिद्वार के एसपी कमलेश उपाध्याय ने कहा, “यह घटना शुक्रवार को हुई और रविवार की देर रात उस वक्त लोगों के सामने आई जब पड़ोसियों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी कि उस घर से बदबू आ रही है, जिस अपार्टमेंट में कपल रहते थे। अपार्टमेंट बाहर से लॉक था।”


पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मध्य प्रदेश की ग्वालियर की रहनेवाली महिला अभियुक्त के साथ लिव-इन में रहता था। आरोपी शख्स वैशाली का रहने वाला है। उपाध्याय ने कहा, दोनों एक साथ ग्वालियर में काम करते थे जहां पर दोनों के बीच संबंध बना। उसके बाद पिछले साथ वे दिल्ली आए और एक ही ई-कॉमर्स कंपनी में काम शुरू किया। बाद में पिछले साल ही दिसंबर में 90 अन्य लोगों के साथ उन दोनों को कंपनी ने हरिद्वार के इंडस्ट्रियल यूनिट ऑफ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड में शिफ्ट किया गया था।


पूरा ग्रुप एक ही आवासीय क्षेत्र में रहता था जहां पर कपल का किराए का अपार्टमेंट था। उपाध्याय ने कहा, “आरोपी शख्स की बिल्डिंग में रहने वाली एक अन्य महिला के साथ नजदीकियां बढ़ रही थी जिसके चलते दोनों में समस्या पैदा हुई। शुक्रवार को जब दोनों अपार्टमेंट में थे, अभियुक्त ने गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद वह उसके शव को सूटकेस में डालकर उसे छिपाने का प्रयास किया और अपार्टमेंट को लॉक करने के बाद वहां से फरार हो गया।”