वाराणसी रेल मंडल की ट्रैक पर दौड़ेंने लगी तीन 'महिला शक्ति ट्रेन'

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को तीन पैसेंजर गाडिय़ों की कमान महिला रेलकर्मियों ने संभाल ली।



वाराणसी । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को तीन पैसेंजर गाडिय़ों की कमान महिला रेलकर्मियों ने संभाल ली। सीनियर सहायक लोको पायलट प्रिया राय मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से सुबह 07.05 बजे गाड़ी संख्या- 55122 मंडुवाडीह-भटनी पैसेंजर लेकर रवाना हो गई। ऐसे ही सीनियर सहायक लोको पायलट सुनीता कुमारी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे गाड़ी संख्या-55125 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग पैसेंजर व छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या-55115 को लेकर रवाना हो गई।



पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को अनूठे आयोजन के तहत ट्रैक पर 'महिला शक्ति ट्रेन' दौड़ने लगी और सशक्तिकरण का प्रदर्शन कर रही है। इस ट्रेनों में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में केवल महिलाएं ही हैं। महिला रेल कर्मियों द्वारा संचालित ट्रेनों को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने रवाना किया। सीनियर सहायक लोको पायलट के रूप में श्वेता यादव, गार्ड सोनाली कुमारी, चेकिंग स्टाफ के रूप में टीटीई ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में आरपीएफ की सहायक उपनिरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, कांस्टेबल बिन्नू, सुमन व गरिमा भी शामिल हैं।


महिला सशक्तिकरण के लिए निकाली रैली


पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से महिला सशक्तिकरण के तहत शनिवार को  रैली निकाली गई। डीआरएम कार्यालय से न्यू लोको कालोनी व स्टेडियम कालोनी होते हुए स्काउट डेन से होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर समाप्त हुई। इस दौरान महिलाओं की समाजिक स्थिति सुधारने, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, कुरीतियों का त्याग, कन्या भ्रुण हत्या रोकने, शिक्षा और रोजगार के समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रैली में जिला आयुक्त (स्काउट) एसपी श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) नाहीद फातिमा, जिला सचिव अमित कुमार, संयुक्त जिला सचिव आशा शर्मा आदि शामिल थे।