नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में आए सैकड़ों की संख्या में लोगों से देशभर में कोरोना के संक्रमण फैलने का मामला सामने आ रहा है। मरकज में आए लोगों में से अब तक सिर्फ राजधानी दिल्ली में 24 में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। इनमें कोरोना पॉजिटिव के छह मामले रविवार को सामने आए थे जबकि सोमवार को 18 मामले आए हैं।
मरकज में शामिल लोगों में से 6 की तेलंगाना में कोरोना से मौत
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मरकज में शामिल होने के लिए दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 और 15 मार्च को कई लोग गए थे। उनमें से कुछ लोग तेलंगाना के भी थे। इनमें से छह लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि जिन छह लोगों की मौत हुई वे सभी कोरोना पॉजिटिव थे।
तेलंगाना सीएमओ की तरफ से आगे कहा गया है कि जो भी लोग दिल्ली में मरकज में गए उन्हें दिल्ली अथॉरिटीज को सूचित करना चाहिए। सरकार उनका फ्री में जांच और इलाज कराएगी। किसी को भी इस बारे में कोई सूचना है तो वे सरकार को जरूर बताएं।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से बसों में चेकअप के लिए जा रहे लोग
निजामुद्दीन इलाके में मरकज में शामिल लोगों में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद वहां से लोगों को बसों में भरकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जांच लेकर जाया जा रहा है। निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर लोग एकजुट हुए थे। इसके बाद यहां पर मरकज में शामिल हुए लोगों में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव के आए 227 नए मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव के 227 नए मामले आए हैं, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले अब तक बढ़कर 1251 हो गए हैं। इनमें से 1117 एक्टिव केस हैं, 112 इलाज हो चुके और 32 मौत शामिल है।
इसके साथ ही, निजामुद्दीन का मामला सामने आने के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को क्वारंटाइन में बदलने का आदेश दिया गया है। डीडीएमए चेयरपर्सन हरलीन कौरन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम परिसर को कोविड-15 क्वारंटाइन फैसिलिटी के तौर पर किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन के मरकज के मौलाना के खिलाफ पुलिस से एफआईआर की मांग की है।