गुर्जर घाटी स्थित एक मकान में कृष्णा घी मार्का के नाम से नकली घी बनाया जाता है। यहां से नकली घी को बड़े पीपों और छोटे डिब्बों में पैकिंग कर बाजार में सप्लाई किया जाता है।
जयपुर । जयपुर में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। एक मकान में चलाई जा रही इस फैक्ट्री में डालडा में केमिकल और पाम ऑयल मिलाकर नकली देसी घी बनाया जाता था। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार कर 37 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की है। 60 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
10 साल से नकली घी बना रहा था आरोपित
पुलिस को पिछले दिनों मुखबीर से नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने एक टीम भेजकर सूचना की तस्दीक कराई। सूचना सही होने पर रविवार को कार्रवाई की गई। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट नार्थ जिले की नवगठित स्पेशल टास्ट फोर्स ने ब्रह्मपुरी पुलिस थाना इलाके में एक मकान में दबिश देकर हजारों लीटर नकली घी और 37 लाख से अधिक की नगदी जब्त की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की गुर्जर घाटी स्थित एक मकान में कृष्णा घी मार्का के नाम से नकली घी बनाया जाता है। यहां से नकली घी को बड़े पीपों और छोटे डिब्बों में पैकिंग कर बाजार में सप्लाई किया जाता है।
पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को दी जानकारी
मकान में अंदर का तामझाम देखकर पुलिसकर्मी सकते में आ गए। यहां डालडा में केमिकल और पाम ऑयल मिलाकर यह नकली घी बनाया जा रहा था। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जानकारी दी। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से सैम्पल एकत्र किए।
पुलिस ने मनीष खंडेलवाल को मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मनीष खंडेलवाल ने बताया कि वह पिछले 10 साल से विभिन्न ब्रांड्स के नाम से नकली देशी घी बनाकर बेचने का काम कर रहा है। पुलिस को मौके से बड़ी संख्या में कृष्णा मार्का के रैपर और ढक्कन, पैकिंग करने वाली मशीनों समेत अन्य सामान भी मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।