नई दिल्ली।
घूमने-फिरने के शौकीन लोग सर्दी या गर्मी की चुनौतियों से निपटते हुए पर्यटन स्थलों का मजा लेने के लिए निकल पड़ते हैं। कंपकपा देने वाली सर्दी के बीच भी सैलानी शिमला, मनाली, मसूरी जैसी जगहों पर जाकर स्नोफॉल का लुफ्त उठाते हुए देखे जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला में खूब बर्फबारी हुई, जिससे यहां का नजारा खूबसूरत नजर आया।
बर्फबारी के दौरान टूरिस्ट छाता लेकर इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेते नजर आए।
बर्फबारी ने जहां सड़कों को सफेद चादर में लपेट दिया, वहीं पेड़ों पर भी जमी बर्फ ने कई खूबसूरत आकृतियां बनाई।
भारी बर्फबारी की वजह से कई जगह यातायात भी प्रभावित होते हुए दिखाई दिए, लेकिन बर्फ की चादर ने पूरे इलाके को बेहद खूबसूरत बना दिया था।
बर्फबारी के दौरान स्थानीय लोग भी नजारे का आनंद लेने के लिए बाहर दिखाई दिए।
शिमला में हुई बर्फबारी का नजारा ऊंचाई से देखने पर और भी खूबसूरत नजर आया।
कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी होने के कारण रास्ते को साफ करने के लिए सैलानी बर्फ हटाते भी नजर आए।
बर्फबारी के दौरान रास्तों से बर्फ हटाकर यातायात को सुगम बनाने का पूरा प्रयास भी किया गया।