5 लाख सस्ती Maruti Suzuki Alto और Alto K10 में कौन देती है सबसे ज्यादा माइलेज?

इन दोनों ही कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है



नई दिल्ली । अगर इस महीने आप बजट सेगमेंट में एक बेहतर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। हम आपके लिए Maruti Suzuki Alto और Maruti Suzuki Alto K10 लेकर आए हैं। इन दोनों ही कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है। आज हम आपको इन कारों के इंजन, परफॉर्मेंस, सस्पेंशन, ब्रेकिंग. डायमेंशन और ट्रांसमिशन के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।


इंजन



  • Maruti Suzuki Alto में पावर के लिए 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, 796 सीसी का BS-6 इंजन दिया है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0 लीटर का K-Series इंजन दिया है।


परफॉर्मेंस



  • Maruti Suzuki Alto का इंजन 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 का इंजन 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।


ट्रांसमिशन



  • Maruti Suzuki Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

  • Alto K10 में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।


माइलेज



  • Maruti Suzuki Alto एक लीटर में 22.05 किलोमीटर का माइलेज देती है। वहीं, इसका CNG वेरिएंट 32.99 kmpl का माइलेज देता है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 भारत की सड़कों पर 23.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके CNG वेरिएंट पर आपको 32.26 का माइलेज मिलता है।


डायमेंशन



  • Maruti Suzuki Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 की लंबाई 3545 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।


वजन



  • Maruti Suzuki Alto का कुल वजन 1185 किलोग्राम है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 का ग्रॉस वजन 1210 किलोग्राम है।


सीटिंग क्षमता


Maruti Suzuki Alto और Alto K10 में 5 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।


फ्यूल क्षमता



  • Maruti Suzuki Alto में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 में 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।


ब्रेकिंग


Maruti Suzuki Alto और Maruti Alto K10 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में आपको ड्रम ब्रेक मिलता है।


सस्पेंशन



  • Maruti Suzuki Alto के फ्रंट में Mac Pherson Strut सस्पेंशन दिया है। वही, इसके रियर में 3-Link Rigid Axle सस्पेंशन मिलता है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 के फ्रंट में Mac Pherson Strut दिया है। वही, इसके रियर में 3-Link Rigid Axle दिया है।


कीमत



  • Maruti Suzuki Alto के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये है।

  • Maruti Suzuki Alto K10 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख रुपये है।