लखनऊ: गणेशगंज में व्यवसायी ने लगाई फांसी, Suicide का गवाह बना CC कैमरा


लखनऊ। राजधानी में बुधवार को एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। नाका थानाक्षेत्र स्थित गणेशगंज में एक व्यवसायी ने अपनी दुकान में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दर्दनाक नजारा दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के कारणों को पड़ताल की जा रही है।  



ये है पूरा मामला 
मामला नाका थानाक्षेत्र स्थित गणेशगंज का है। यहां के निवासी उपेंद्र अग्रवाल(42वर्ष) की आर्य समाज मंदिर रोड पर बुटीक के नाम से दुकान है। मृतक के परिवार में पत्नी सागरिका, दो बेटे आकर्षण और यशस्वी व एक बड़ा भाई शैलेन्द्र अग्रवाल हैं। व्यवसायी उपेंद्र स्कूटी से दुकान पहुंचा। शटर खोलकर अंदर गया और दुकान की छत पर लगे पंखे के सहारे फांसी लगा ली। सारी घटना दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। कुछ देर बाद कर्मचारी पहुंचे तो शटर में ताला न लगा होने पर अंदर दाखिल हुए। उपेंद्र का शव पंखे से लटका देख हैरान रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।


भाई ने बताई डिप्रेशन की वजह 
बड़े भाई के मुताबिक, उपेंद्र ने बैंक से कुछ लोन ले रखा था। जिसके चलते काफी लंबे समय से डिप्रेशन में था। उधर, परिवारीजन इस सम्बंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह के मुताबिक, मामले की पड़ताल की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की छानबीन हो रही है।